
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में हर साल बड़ी धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव को मनाता है पूरा, इसके लिए जबरदस्त मेहनत करने वाली कमेटी को श्रेय जाता है। यही नही हर साल इस कमेटी का नए अध्यक्ष के साथ-साथ पूरी कमेटी में बदलाव होता है। इस बार भी डॉ बी.आर अम्बेडकर जन्मोत्सव कमेटी मुरादनगर 2025 का रविवार को अम्बेडकर पार्क पर सर्व सम्मति से गठन किया गया। इसके लिए ब्रह्मपाल पत्रकार, रणवीर गौतम पत्रकार के नेत्तृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्व सम्मति से चुने गए कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, महासचिव नितिन कुमार सभासद, उपाध्यक्ष सचिन गौतम बसंत, कोषाध्यक्ष विनोद जाटव व चांदकिशोर, सचिव योगेंद्र पत्रकार, संचालक राम किशोर गौतम आदि को जिम्मेदारी दी गई। वही नवनियुक्त कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने बताया कि 14 अप्रैल बाबा साहब का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें तरह-तरह की झांकियां बैंड बाजे शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकल जाएगी और बाबा साहब का प्रोग्राम अंबेडकर पार्क पर मनाया जाएगा। बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें कमेटी का हर सदस्य और सभी सीनियर साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। प्रोग्राम विगत वर्षों की भांति इस बार भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
इस मौके पर विनोद जाटव, प्रधान बबली जाटव, पूर्व अध्यक्ष रोहतास जाटव, पूर्व सभासद मनोज ठेकेदार, बिट्टू प्रधान अबूपूर, लोकेश सभासद, सुरेश चंद जाटव, मुकेश कुमार बड़का, अरुण कुमार गौतम, ताराचंद गौतम, योगी देवेंद्र कुमार हिसाली आदि मौजूद रहे।