उत्तर प्रदेश
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बोले हमने कुंभ नहाया कुछ को दर्द हो रहा होगा
प्रयागराज ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने कहा कि भारत भक्ति और संस्कृति की भूमि है, जिसे विश्वगुरु कहा जाता था। आज कुछ लोग हमारी आस्था में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। एक्स पर उन्होंने लिखा, लीजिए भाई, हमने भी कुंभ में स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा, तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू प्रसाद यादव जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।