14th March 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर पुलिस ने पकड़ा महाठग, दर्जनों लोगों से कई करोड़ो की ठगी

रिपोर्ट : हैदर खान

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में इस ठग की कहानी जानकर आप यकीन नही करेंगें कि दर्जनों लोगों को कई करोड़ो का चुना लगा चुका है। जैसे ही इस महाठग को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया तो इसका शिकार हुए दर्जनों लोगों की भीड़ थाने पर पहुंची और उन्होने उनके साथ हुई ठगी का भी बताया तो सुनने वालों के होश उड़ गए।

आपको बता दे कि जमीन में निवेश कराने के नाम पर एडवोकेट सहित कई लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी दर्जनों लोगों से ठगी की वारदात कर चुका है। वही एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि आर्यनगर कॉलोनी निवासी एडवोकेट विजय गौड ने पिछले दिनों मुरादनगर थाने में तहरीर दी थी कि प्रॉपट्री डीलर अरुण गुप्ता ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए ठग लिए है। इतना ही नहीं आरोपी अपने घर का ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। एसीपी ने बताया कि जब आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी लोकेशन महाराष्ट्र की आई। इसके बाद पुलिस की एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया। उन्होने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी अरुण कुमार गुप्ता को कासा ट्रीट्स लोधा अपर थानाक्षेत्र नारपोली जिला भिवंडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एडवोकेट विजय गौड से 50 लाख रुपए जमीन में निवेश करने के लिए लगवाए थे। आरोपी ने बताया कि वह दर्जनों लोगों के पैसे लगवा चुका है। आरोपी ने पैसे ऑनलाइन सट्टे में लगा दिए थे। जैसे ही महाठग अरूण गुप्ता की गिरफ्तारी की खबर उसका शिकार हुए लोगों को लगी तो सभी थाना मुरादनगर पर पहुंचे और खुद के साथ हुई करोड़ो की ठगी की दास्ता बंया करने लगे। हालांकि महाठग का शिकार हुए लोगों ने अपनी दांस्ता पुलिस से साझा नही की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close