14th January 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : प्रोजेक्ट राहत के तहत निःशुल्क कंबल बांटे गए

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद के शहर मुरादनगर में शनिवार को एस बी एफ मुरादनगर एरिया कोर ज़िला गाजियाबाद ने डॉक्टर मुशर्रफ बैग नगर अध्यक्ष की निगरानी में निःशुल्क कंबल वितरण का प्रोग्राम किया, इस प्रोग्राम में प्रोजेक्ट राहत कन्वीनर एम०डी०जावेद यूपी पश्चिम ने शिरकत की जावेद ने प्रोजेक्ट राहत के बारे में तफसील से बताया कि ये प्रोजेक्ट पूरे भारतवर्ष में लगभग 17 स्टेट में किया जा रहा है।डॉक्टर मुशर्रफ बैग ने मुरादनगर में बेहतरीन अंदाज में सर्वे कराया और मुरादनगर में होने वाले सभी प्रोजेक्ट्स की पूर्ण जानकारी दी।

इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि हशमत खान ने शिरकत की और प्रोग्राम की बहुत तारीफ की। प्रोग्राम में जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एम एस चिश्ती ने शिरकत की जिसमें दिव्यागजनों को सम्मिलित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वही प्रोग्राम में लगभग 180 से अधिक कंबल वितरण किए गए, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा द्वियांगजनों ने सम्मिलित होकर निःशुल्क कंबल वितरण से लाभ उठाया। इस निःशुल्क कंबल वितरण में मुरादनगर ब्लॉक से बरखा सक्सेना ने शिरकत की और बताया कि एस बी एफ को सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने में मदद करेंगी। इसी प्रोग्राम में एस बी एफ वॉलिंटियर शहजाद, अनस, उस्मान, डॉक्टर मोहसिन, असलम परवेज, मास्टर अकरम आदि वॉलिंटियर ने उपस्थित होकर प्रोजेक्ट राहत को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close