रेन बसेरा में निफा डाक्टरों ने रात्रि में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की
रिपोर्टर : हैदर खान
मुरादनगर कड़कड़ाती एवं कोहरे भरी ठंडी रात में आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद के डाक्टरों ने शुक्रवार की रात्रि में जी टी रोड स्थित चंपा देवी प्राईमरी स्कूल के रेन बसेरा में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान कर मानवता का फर्ज अदा किया । जहां लोग ठंड में बाहर नहीं निकलते वहीं अपने शहर मुरादनगर में इस संगठन के मेम्बर दूसरों का दुःख दर्द बांटने में , समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं । टीम ने रैन बसेरा में बीमार व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित सलाह एवं औषधि प्रदान की। इस अवसर पर डॉ तोमर ने बताया कि इस रात्रि कालीन चिकित्सा कैम्प का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले यात्रियों और रेन बसेरा में रुकने वाले बेसहारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। इस दौरान डॉ. राजपाल तोमर, डॉ. फहीम सैफी, निफा शहर अध्यक्ष इरफान, समाज सुधारक कमेटी अध्यक्ष मोहसिन भादोली, सलमान आदि ने सहयोग प्रदान किया ।