3rd January 2025

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्जनए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।अमेठी: साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पति से विवाद के बाद आने लगा था घरफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया
उत्तर प्रदेश

नए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।

नोएडा: प्रदीप मिश्रा

नोएडा : नए साल के जश्न में सराबोर होकर इस बार भी जिले में करोड़ों रुपये के जाम छलकाए जाएंगे। नोएडा-ग्रेनो के पब, बार और रेस्तरां में जश्न की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शहर के मॉल में छोटे-बड़े 50 से अधिक पब, क्लब, बार और 100 से अधिक रेस्तरां हैं, जहां नए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी, जो पिछली बार की तुलना में करीब 10 करोड़ रुपये अधिक है।

 

नए साल को लेकर बाजार में जश्न का जोश और उमंग दिखने लगा है। शहर के मॉल, बार, रेस्तरां और क्लबों को सजाने के साथ जश्न मनाने के लिए लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। कपल और एकल एंट्री के लिए 20 हजार रुपये के न्यू ईयर पैकेज दिए जा रहे हैं। शहर की सड़कों पर भी नए साल के जश्न का अहसास दिलाने के लिए न्यू ईयर की एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं।

40 आयोजकों ने एक दिन का लाइसेंस लिया जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बार व क्लब संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षमता के हिसाब से ही युवाओं को प्रवेश देना होगा। अगर शराब परोसी जाएगी तो फिर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी हैं। विभाग से अब तक 40 आयोजकों ने एक दिन का लाइसेंस लिया है, जबकि अभी यह संख्या बढ़ेगी। वहीं, जिला मनोरंजन विभाग ने अभी 10 लाइसेंस जारी किए हैं। आबकारी विभाग से पिछले वर्ष 558 लाइसेंस जारी किए गए थे। जबकि इस वर्ष दिसंबर में अब तक 735 लाइसेंस जारी हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close