फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचर
Published by :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): दिनांक 29.12.2024 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा पर्थला गोल चक्कर के पास वैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हें हम पुलिस वालो ने रूकने का ईशारा किया तो नही रूके और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया हम पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया एवं तेज आवाज से रूकने के लिए कहा गया । बाईक सवार द्वारा अपने को घिरता देख पर्थला गोल चक्कर सर्विस रोड की ओर भागने लगे । मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होने के कारण वहीं गिर गये । जिनमें से एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचा से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये गये तरीके से बचते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए दूसरा फायर का मौका दिए बिना आत्मरक्षा में फायरिंग की कार्रवाई की गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । दूसरा व्यक्ति झाडियों व अंधेरे का सहारा लेते हुए मौके से फऱार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति इमरान उर्फ चाचा पुत्र करामत निवासी ग्राम शाहपुर रछेडा थाना धनौरा जिला अमरोहा हाल पता ग्राम छिजारसी थाना सै0- 63 नोएडा गौतमबुध्दनगर उम्र 22 वर्ष से एक अदद तंमचा नाजायज 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा पकडे गये व्यक्ति से बरामद मो0 सा0 थाना सै0 20 नोएडा के मु0अ0स0 1631/17 धारा 379/411 भादवि से संबंधित है अभियुक्त इमरान उपरोक्त को वास्ते उपचार जिला अस्पताल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
इमरान उर्फ चाचा पुत्र करामत निवासी ग्राम शाहपुर रछेडा थाना धनौरा जिला अमरोहा हाल पता ग्राम छिजारसी थाना सै0- 63 नोएडा गौतमबुध्दनगर उम्र 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद मोटर साईकिल चोरी की संबंध मु0अ0स0 1631/17 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 20 नोएडा गौतमबुध्दनगर ।
2. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
3. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर