सूरजपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ में किया पंचर,कब्जे से एक तमंचा और 40 हजार नगद किए बरामद
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा): आज दिनांक 29/12/24 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी, चौकिंग के दौरान सामने से आ रही एक प्लेटिना बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उक्त बाइक सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बाइक सवार व्यक्ति का पीछा करते हुये आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सूरज पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम रजला मई थाना घटिया घाट जनपद फर्रुखाबाद हाल निवासी किराये का मकान ग्राम हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस तथा भिन्न भिन्न घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल, थाना सूरजपुर एवं थाना बिसरख क्षेत्र की चोरी की घटनाओं से संबंधित कुल 40000 रुपये नकद बरामद हुए हैं, घायल अभियुक्त को उपचार हेतू अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त मु0अ0स0 771/24 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व मु0अ0स0 781/2024 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में वांछित चल रहा था। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का विवरण-*
सूरज पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम रजला मई थाना घटिया घाट जनपद फर्रुखाबाद हाल निवासी किराये का मकान ग्राम हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।