सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे की कड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में बरामदगी, दो अन्तर्राज्यीय शातिर किस्म के बदमाश जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज गिरफ्तार
Published by : प्रदीप कुमार मिश्रा
सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): सैन्ट्रल नोएडा जोन गौतमबुद्धनगर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 सैन्ट्रल नोएडा ध्रुव भूषण दूबे के नेतृत्व में उ0नि0 सचिन राठी मय पुलिस टीम के बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये समय 22.38 बजे घटनास्थल डंपिंग ग्राउण्ड सै0 71 से अभियुक्तगण 1. मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान पुत्र मनोज कुमार उर्फ प्रमोद नि0- ग्राम पुरैना तहसील नगीना जिला बिजनौर हाल पता- ग्राम हरौला निकट केले के गोदाम के पास सेक्टर 5 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र- 22 वर्ष 2. अजय सिंह उर्फ सिनचैन पुत्र राजे सिंह नि0 गांव अलवर्दीपुर पुस्ता रोड मैन मार्केट चौराहा के सामने सीधी गली थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर व हालपता- बी-47 के समाने झुग्गी झोपडी सेक्टर 67 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद तंमचा व एक अदद चाकू व 07 फर्ची नंबर प्लेट व 14 अदद मो0सा0 चोरी बरामद होना जिनके संबंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 421 /2024 धारा 317(2)/317(5)/345(3) बीएनएस व 3/4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका –
अभियुक्तगण द्वारा अपने पास अवैध तमंचा व चाकू रखकर बाजारों व भीडभाड वाले क्षेत्रो से मोटरसाईकिलों की चोरी करना एवं मुसीबत में पडने पर चाकू एवं तमंचा दिखाकर के मौके से भाग जाना तथा चोरी किये गये मो0साइकिलों को अपने साथियों के माध्यम से बाजार में कम कीमत पर चलते –फिरते लोगो को बेच देना तथा कभी –कभी चोरी किये गये मो0सा0 के पार्टस को भी निकालकर बेच देना । मौका मिलने पर सभी राज्यो हरियाणा ,उत्तराखण्ड,दिल्ली व यू0पी0 से भी वाहनो को चोरी कर लेते है ।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण –
अभियुक्तगण से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम मोटर साईकिलों को बेचने के उद्देश्य से बाजारों व भीडभाड क्षेत्र से मोटर साईकिलों की चोरी करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-.
1. मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान पुत्र मनोज कुमार उर्फ प्रमोद नि0- ग्राम पुरैना तहसील नगीना जिला बिजनौर हाल पता- ग्राम हरौला निकट केले के गोदाम के पास सेक्टर 5 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र- 22 वर्ष
2. अजय सिंह उर्फ सिनचैन पुत्र राजे सिंह नि0 गांव अलवर्दीपुर पुस्ता रोड मैन मार्केट चौराहा के सामने सीधी गली थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर व हालपता- बी-47 के समाने झुग्गी झोपडी सेक्टर 67 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष
अभियुक्त मोहित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 421 /2024 धारा 317(2) /317(5) /345(3) बीएनएस व 3/4/25 आर्मस एक्ट थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0स0-278/24 धारा-303(2) बीएनएस एक्ट थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. एफआईआऱ सं0-022975/2024 ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट दिल्ली
4. मु0अ0सं0-324/22 थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत
5. एफआईआर सं0-003204/2019 थाना ई पुलिस स्टेशन दिल्ली
6. मु0अ0सं0-057/21 थाना-रानीपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड
7. मु0अ0सं0-023/13 थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा
8. मु0अ0सं0-51/2024 थाना सै0-49 नोएडा
9. मु0अ0सं0 300/2024 धारा 303(2)/317(2)बीएनएस थाना सै0 58 नोएडा
10. मु0अ0सं0 239/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सै0 58 नोएडा
11. मु0अ0सं0 264/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना सै0 58 नोएडा
12. मु0अ0सं054/2024 धारा 379/411 भादवि थाना निवाडी गाजियाबाद
अभियुक्त अजय उर्फ सिनचैन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 421 /2024 धारा 317(5) /345(3) बीएनएस व 3/4/25 आर्मस एक्ट थाना फेस 3
2. मु0अ0स0-278/24 धारा-303(2) बीएनएस एक्ट थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0स0 124/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुध्दनगर ।
4 .मु0अ0स0 229/2023 धारा 379/411/414/482भादवि व 4/25 आमर्स एक्ट थाना सै0 63 गौतबुध्दनगर ।
5. एफआईआऱ सं0-022975/2024 ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट दिल्ली
6. मु0अ0सं0-324/22 थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत
7. एफआईआर सं0-003204 /2019 थाना ई पुलिस स्टेशन दिल्ली
8. मु0अ0सं0-057/21 थाना-रानीपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड
9. मु0अ0सं0-023/13 थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा
10. मु0अ0सं0-51/2024 थाना सै0-49 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।