सेक्टर 63 में हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 15 पुरुष और 17महिला गिरफ्तार
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ) :दिनांक 28.11.2024 को वादिया नें थान सेक्टर 63 पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17.11.2024 को वादिया के पास कम्पनी कंट्री हॉलिडे ट्रेवल इंडिया प्रा0लि0 के प्रतिनिधि का फोन आने तथा शाम को उक्त कम्पनी के प्रतिनिधि 1-श्रीमती ज्योति 2-श्रीयश चौधरी का वादिया के घर आकर वादिया की प्रस्तावित 09 दिवसीय यात्रा के लिये होटल का नाम बताकर वादिया से बुकिंग के नाम पर 84,000/रूपये ले लेने एवं 02 दिन मे बुकिंग कंफर्म कर देने का आश्वासन देकर उक्त कम्पनी द्वारा होटल की बुकिंग न करने और वादिया द्वारा पैसे वापस मांगने पर पैसे वापस न देने के सम्बन्ध में दिया था। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 542/2024 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*पुलिस कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 29.11.2024 को थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी कंट्री हॉलिडे ट्रेेवल इंडिया प्रा0लि0 पर जाकर जांच की गयी तो मौके पर उक्त कम्पनी में उपस्थित कर्मचारियो के बयान एवं अन्य अभिलेखिय साक्ष्यों के आधार पर शिकायत सही पायी गयी। इसी क्रम में थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा कुल 32 अभियुक्तों (15 पुरुष एवं 17 महिला) गिरफ्तार किया गया तथा उक्त कार्य में प्रयोग किये जा रहे उपकरणो की बरामदगी की गयी। बरामदगी एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार उक्त अभियोग में धारा 318(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अतः उक्त अभियोग की अग्रिम विवेचना अन्तर्गत धारा 318(4)/316(2) बीएनएस में की जायेगी।
*अपराध का तरीका*-
थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों एवं अन्य पूछताछ में यह जानकारी हुई है कि यह लोगो का ऑनलाइन (डार्क वेब) से डाटा खरीदते है तथा उन पर कॉल करके लुभावने ऑफर देकर ग्राहको के बताये स्थानो पर गोष्ठी कर उन्हे मौखिक रूप से झूठे वादे कर ग्राहको से टूर एंड ट्रेवल्स पैकेज का एग्रीमेंट करके तथा ग्राहको के घर-घर जाकर उनसे नगद एवं अपने खातो में पैसा ट्रांसफर कराते थे। इसके बाद जब इन लोगो द्वारा पैकेज के अनुसार ग्राहको को सेवा उपलब्ध नही करायी जाती थी तो ग्राहक इन लोगो को अपना पैसा वापस करने के लिए कहते थे तब इन लोगो द्वारा ग्राहको का पैसा वापस नही किया जाता था। यह लोग रिफण्ड पॉलिसी एवं मेंबरशिप के नाम पर ठगी करते थे तथा अपने पैकेज में बतायी गयी शर्ताे एवं नियमों के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नही कराते थे, जब पीड़ित ग्राहक इनके कस्टमर केयर पर फोन करते थे तो यह लोग उन्हे बहकाते थे तथा कोई संतोषजनक जवाब नही देते थे। पीड़ित ग्राहको के ज्यादा कॉल करने पर यह लोग उनके मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते थे। इस प्रकार यह लोग ग्राहको को अपने लुभावने वादों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे थे। उक्त कम्पनी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 05 ऑफलाइन एवं 02 ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि उक्त कम्पनी द्वारा पूर्व में भी ग्राहको के साथ की गयी धोखाधडी के क्रम में थाना मगाडी रोड बेंगलूरू (कर्नाटक) पुलिस द्वारा इस कम्पनी के खातो को फ्रीज कराया जा चुका है। इनके विरूद्ध रायगढ, महाराष्ट्र में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। कम्पनी के पदाधिकारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है।