4th January 2025

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्जनए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।अमेठी: साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पति से विवाद के बाद आने लगा था घरफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया
उत्तर प्रदेश

कानपुर जिलाधिकारी ने आज रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया

रिपोर्ट दीपक मिश्रा

कानपुर नगर । जिलाधिकारी विशाख एवं नगर आयुक्त शिवशरप्पा जी एन द्वारा आज ठण्ड के दृष्टिगत जनपद में बने रैन बसेरा शेल्टर होम्स का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परमट स्थित ,चाचा नेहरू अस्पताल परिसर में बनाए गए रैन बसेरा तथा बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित बनाए गए शेल्टर होम्स / रैन बसेरा में की गई मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय , पेयजल ,बेड ,

कम्बल इत्यादि अन्य समस्त प्रकार की सभी व्यवस्थाओ हेतु स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

1-अपर नगर आयुक्त नगर निगम यह सुनिश्चित कराए कि जनपद में स्थापित समस्त रैन बसेरा एवं शेल्टर होम्स में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओ की कोई कमी न रहे ।

2-अपर नगर आयुक्त नगर निगम यह सुनिश्चित कराए की समस्त रैन बसेरे एवं शेल्टर होम में निःशुल्क ही संचालित हो उनके किसी भी व्यक्ति से कोई भी पैसा न लिया जाए ।

3-अपर नगर आयुक्त नगर निगम यह सुनिश्चित कराए कि ठंड के दृष्टिगत समस्त चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close