रबूपुरा के गांव खेड़ा महोमदाबाद में एक महिला को उसके ससुराल में इतनी बुरी तरह मारा की महिला को अधमरा कर दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा के गांव खेड़ा महोमदाबाद में एक महिला के साथ 5 लोगो ने इतनी बर्बरता की महिला के कपड़े तक उतार कर घर में ही ससुराल वालो ने बुरी तरह मार पीट कर लहू लुहान कर दिया ट्विटर के माध्यम से शिकायत मिली की ये सभी आरोपी कच्छी,मोहित,मनीष,कृष्ण ने जान से मारने की नियत से हमला किया पिछले 5 + 6 दिन से बराबर महिला के साथ अत्याचार कर रहे हैं महिला को नाक तक तोड़ डाली, महिला के मायके में उनके पापा ना होने के कारण उन पर आए दिन जुलम ढाए जा रहे हैं पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के ऊपर कोई भी कार्यवाही नही की है महिला का मैडिकल परीक्षण करा कर आरोपियों के विरोध कठोर कार्यवाही करने की मांग लड़की पक्ष के चाचा की तरफ से रखी गई है