उत्तर प्रदेश
बारिश में एक नजर इधर भी : नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र वा एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद मय पुलिस फोर्स के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल अजहा की नमाज को संपन्न कराया
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा: नोएडा में आज ईद उल अजहा ( बकरीईद) को लेकर कड़ी सुरक्षा के बिच कार्य कर रहे डीसीपी हरीश चंद्र वा एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद मय फोर्स के साथ कड़ी बारिश के बीच एक दम चौकस नजर आए। कही पुलिस बारिश में भीग कर अपनी ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक निवा रहे है वही दूसरी और ट्रैफिक पुलिस भी बखूबी अपने काम को बारिश में भीग कर भी जनता को ट्रैफिक में न फसने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने भी कोई कमी नही छोड़ी हैं। पुलिस की इस मेहनत और बारिश में भीग कर रहे काम की सराहना करते हुए खूब तारीफ भी की हैं नोएडा डीसीपी को क्राइम कंट्रोल करने में काफी मजबूत दिखाई देते है वही सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरीन काम करते दिखाई देते है