ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा को सुनने सकड़ो की संख्या में दूसरे दिन पहुंची भीड़ ग्रेटर नोएडा की पवन धरती से प्रसन्न हो जायेगे भगवान
रिपोर्ट : चमन सिंह
ग्रेटर नोएडा : श्रीमद् भागवत कथा का आज दूसरे दिन माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम दादूपुर में किया जा रहा है आज दूसरे दिन आज सुबह यज्ञ करने के श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा चरण हुआ जिसमें कथावाचक श्री साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी जी ने जिसमें शिव जी के अमर होने की कथा का वर्णन किया गया जिसमें बरसात इमलिया दाउदपुर और दादूपूर आटाई आसपास की मातृशक्ति सम्मिलित हुई ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में सेवा के लिए प्रयासरत है गांव की समस्त मातृशक्तिओर ग्राम वासियों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर के कथा एक भव्य रूप दिया जा रहा है और जब तक चलेगी इसी तरह इस को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा