नोएडा : नोएडा से बड़ी खबर है की रजनीगंधा पान मसाला पर कंपनी के द्वारा कोई भी पैसा नही बढ़ाया गया लेकिन नोएडा में बड़ी मात्रा में लोग ओवर रेट कर रहे। 18 रूपए की पाउच की कीमत रैपर पर प्रिंट है लेकिन रजनीगंधा पान मसाला को ब्लैक में 20-22 रुपए तक दे रहे हैं जब दुकानदार से बात की गई तो दुकानदार ने बताया कि कंपनी पीछे से महंगा दे रही इसलिए हम महंगा बेच रहे । लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में स्टॉक को इकठ्ठा करके अपने हिसाब से डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर रेट बड़ा देते हैं पूरे नोएडा का दौरा किया तो सभी जगह रजनीगंधा की ब्लैक और ओवर रेटिंग से लोग परेशान भी दिखे। अब देखना ये होगा की नोएडा पुलिस इस मामले में क्या संज्ञान लेती है किसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करती है।
Related Articles
This news is Private
November 18, 2024
देश का पहला अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो यूपी में हुआ शुभारंभ उपराष्ट्रपति और सीएम योगी कार्यक्रम में हुए शामिल
September 25, 2024