नोएडा : नोएडा से बड़ी खबर है की रजनीगंधा पान मसाला पर कंपनी के द्वारा कोई भी पैसा नही बढ़ाया गया लेकिन नोएडा में बड़ी मात्रा में लोग ओवर रेट कर रहे। 18 रूपए की पाउच की कीमत रैपर पर प्रिंट है लेकिन रजनीगंधा पान मसाला को ब्लैक में 20-22 रुपए तक दे रहे हैं जब दुकानदार से बात की गई तो दुकानदार ने बताया कि कंपनी पीछे से महंगा दे रही इसलिए हम महंगा बेच रहे । लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में स्टॉक को इकठ्ठा करके अपने हिसाब से डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर रेट बड़ा देते हैं पूरे नोएडा का दौरा किया तो सभी जगह रजनीगंधा की ब्लैक और ओवर रेटिंग से लोग परेशान भी दिखे। अब देखना ये होगा की नोएडा पुलिस इस मामले में क्या संज्ञान लेती है किसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करती है।