22nd December 2024

देश

मंगलवार को दौसा में होगा 51 कुंडात्मक नव दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ का समापन और आयोजित होगा विशाल भंडारा

मंगलवार को श्री 108 महंत श्री देवेंद्रदास जी महाराज, सिद्ध पीठ पोसवाल की तलाई, वीर हनुमान मंदिर के सानिध्य में बाणगंगा पुल, वीर हनुमान मंदिर, खुरी बापी, दौसा में रामलीला के भव्य आयोजन के साथ-साथ 51 कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ का समापन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम के मुख्य यज्ञचार्य पंडित विष्णु भारद्वाज ने बताया कि इसके लिए हाल ही में विशाल कलश यात्रा का आयोजन करते हुए प्रतिदिन 9 से तक लगातार 51 कुंड का महायज्ञ चल रहा है जिसका मंगलवार को मंडल बलिदान और यज्ञ समिति गुरु महाराज के द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति ब्राह्मण संतों की विदाई और भंडारे का भव्य आयोजन होगा

इस दौरान आसपास के गांव खुरी, खुरीकलां,बापी, चारणवास, रोहड़ा कला, मालावास, जसोदा खुर्द, नाभावाला, गोविंदपुरा, बोरोदा, मालपुरा, चांदराना, सुदर्शनपुरा, झेरा,बिहारीपुरा,बिशनपुरा, बडोली शिवरामपुरा एवं आसपास के सभी गांव के लोग सहयोग करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close