औद्योगिक संगठन एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने भाजपा जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
रिपोर्ट धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के औद्योगिक संगठन एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के उद्योगपति प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिला नोएडा के नव नियुक्त अध्यक्ष महेश चौहान का स्वागत किया।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा, महामंत्री शिव कुमार राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सचिव रोहित चौधरी, सचिव सुबोध कुमार, नरेंद्र चौहान, ललित कुमार सहित कई उद्यमी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने महेश चौहान के आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल मालाएं पहनाईं, गुलदस्ता भेंट किया और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उद्योगपतियों ने जिले के औद्योगिक विकास और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की।
उद्योगपतियों ने उठाए उद्योग क्षेत्र से जुड़े मुद्दे
इस मुलाकात में औद्योगिक संगठन के सदस्यों ने नोएडा के छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। बिजली, पानी, सड़कों की स्थिति, ट्रांसपोर्ट और सरकारी नीतियों से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया सहयोग का आश्वासन
महेश चौहान ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन उद्योगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
उद्योग संगठन ने जताई उम्मीद
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने उम्मीद जताई कि भाजपा नेतृत्व उद्योगपतियों के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करेगा। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन और औद्योगिक संगठनों के बीच बेहतर तालमेल से नोएडा के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी उद्यमियों ने महेश चौहान के नेतृत्व में नोएडा के औद्योगिक माहौल को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आशा जताई।