15th March 2025

उत्तर प्रदेश

बीए पास युवती ने पैसा ऐंठने के लिए कर दी बड़ी फर्जी साजिश,हो गया खुलासा

रिपोर्ट : अबशार उल हक

गाजियाबाद ( अबशार उल हक): यह मामला झूठे आरोपों और कानून के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण प्रतीत होता है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवती ने धनवसूली और फ्लैट कब्जाने की नीयत से अपने लिव-इन पार्टनर और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से यह साफ हो गया कि युवती ने खुद ही कार किराए पर ली और शहर में घूमी।

झूठे आरोपों के ऐसे मामलों से वास्तविक पीड़िताओं की आवाज को नुकसान पहुंचता है और कानून व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह न केवल आरोपी पुरुषों के जीवन और प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है, बल्कि उन महिलाओं के संघर्ष को भी कमजोर करता है, जो वास्तव में यौन हिंसा का शिकार होती हैं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी? क्योंकि झूठे मुकदमे दर्ज कराना भी एक अपराध है। पुलिस और न्यायपालिका को ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का झूठा आरोप लगाने से पहले सोचे।

मेडिकल में पुष्टि नहीं हुई
महिला की मोबाइल लोकेशन इस दौरान सत्यम बिल्डिंग आरडीसी राजनगर और अन्य स्थानों पर मिली। घटना के समय पर आरोपी वैभव चौहान की लोकेशन मोरटी में मिली, जबकि अन्य की लोकेशन भी अलग-अलग स्थान पर मिली। बताया कि महिला ने गर्दन पर ज्वलनशील पदार्थ डालना, हैवानियत करने का भी आरोप लगाया था, जिसकी मेडिकल में पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) बेईमानी से संपत्ति हड़पना, 230 मृत्यु दंड के लिए झूठे साक्ष्य जुटाना, 308(3) जबरन वसूली करना और 352 जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सुधार गृह भेजा जा रहा है।

पहले भी दोस्त और उनकी मां पर करा चुकी है दो मुकदमे
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार गौतमबुद्धनगर की निवासी आरोपी महिला ने अवंतिका नगर निवासी विकास त्यागी के खिलाफ 12 जून 2024 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना, मारपीट, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने, तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने, पेट में लात मारकर गर्भपात करने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जबकि 164 के बयानों में सभी आरोपों का खंडन किया।

22 अगस्त 2024 को फिर से आरोप लगाया कि विकास त्यागी व उनके दोस्त दीपक त्यागी, जीजा विक्रांत त्यागी ने जबरन दबाव बनाकर बयान बदलवाए। विकास त्यागी की मां पर झूठी शादी कराना और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और वीडियो प्रसारित कर मुकदमा दर्ज कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close