
मुरादनगर : आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित पल्लव निकेतन स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्यअतिथि यंत्र महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा वंदना शर्मा, स्कूल कोर्डिनेटर माया प्रमाणिक व कोषाध्यक्षा दीप्ती भाटी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्षा वंदना शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपने माता पिता और गुरू का सम्मान करना चाहिये। कोर्डिनेटर माया प्रमाणिक व प्रधानाचार्या संतोष कर्दम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों ने कविता व गीत प्रस्तुत किये। मिस्टर फेयरवेल कक्षा 5 बी के हरमनजीत सिंह व मिस फेयरवेल कक्षा 5 ए की तनिष्का सिंह को चुना गया। पल्लव निकेतन स्कूल प्रधानाचार्या संतोष कर्दम, अंकुर विद्या मंदिर स्कूल प्रधानाचार्या रीतू शर्मा, कृष्णा देवी, रजनी शर्मा, अनिता शर्मा आदि मौजूद रहे।