डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महाकुंभ का सफल आयोजन यह प्रमाणित करता है कि भारतीय संस्कृति की जड़े कितनी गहरी और सशक्त हैं

लखनऊ : सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चले महाकुंभ का सफल आयोजन यह प्रमाणित करता है कि भारतीय संस्कृति की जड़े कितनी गहरी और सशक्त हैं। यहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ आस्था की डुबकी लगाई, एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाया, पर किसी महामारी का कोई नामोनिशान तक नहीं दिखा।
सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात के दौरान केशव ने कहा कि महाकुंभ में अध्यात्म और आस्था की शक्ति से यह सिद्ध हुआ कि सनातन की परंपराएं वैज्ञानिक भी हैं और दिव्य भी। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के नेतृत्व में महाकुंभ इतिहास के सबसे सुव्यवस्थित आयोजनों में से एक रहा। यहां का हर कोना भक्तिमय हो उठा, प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।
अफसोस इस बात का है कि कुछ लोग इस गौरवशाली आयोजन से भी तिलमिला उठे। जब करोड़ों लोगों ने आस्था के संगम में स्नान किया और कोई अव्यवस्था नहीं फैली, तब इन भारतीय संस्कृति के विरोधियों के नकाब उतर गए। महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की अद्वितीय पहचान है। इससे भयभीत वही लोग हैं जो भारत की जड़ों से कटे हुए हैं। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, विनोद प्रजापति, डा. शैलेश पांडेय, कविता पटेल, कुंज बिहारी मिश्रा, विवेक जायसवाल, राजेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।