उत्तर प्रदेश
मेंहदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग, शादी के 9वें दिन इस हाल में मिली पति की लाश
ब्यूरो रिपोर्ट

यूपी के बहराइच में युवक का शव शादी के 9वें दिन कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के नैनिहा में पेड़ से लटका मिला। लाश उसी के शर्ट से लटकी थी। वह 22 फरवरी को घर से नित्यक्रिया की बात कहकर निकला था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा का है। निवासी अशोक मौर्य (24) का शव बुधवार को घर से दो किमी दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। शव के आंख व कान जख्मी मिले। मृतक के भाई लालता प्रसाद ने बताया कि अशोक की शादी 18 फरवरी को गांव के ही एक युवती से हुई थी।