15th March 2025

उत्तर प्रदेश

मेंहदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग, शादी के 9वें दिन इस हाल में मिली पति की लाश

ब्यूरो रिपोर्ट

यूपी के बहराइच में युवक का शव शादी के 9वें दिन कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के नैनिहा में पेड़ से लटका मिला। लाश उसी के शर्ट से लटकी थी। वह 22 फरवरी को घर से नित्यक्रिया की बात कहकर निकला था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।

मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा का है। निवासी अशोक मौर्य (24) का शव बुधवार को घर से दो किमी दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। शव के आंख व कान जख्मी मिले। मृतक के भाई लालता प्रसाद ने बताया कि अशोक की शादी 18 फरवरी को गांव के ही एक युवती से हुई थी। 

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

22 फरवरी दोपहर 12 बजे वह घर से निकला था। घटना की जानकारी परिवारीजनों को उस समय हुई। जब जंगल के पास रह रहे एक ग्रामीण ने इसकी सूचना गांव के साथ ही पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया। मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके एक बहन भी है। मौत से पिता छोटेलाल, मां लवली का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष राकेश पांडेय में परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। शव जंगल में होने की वजह से जंगली जानवरों ने क्षतिग्रस्त किया होगा। पोस्टमार्टम के बाद सही कारणों का पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close