बढ़ती ठंड व सर्दी,तेज हवा के बाद बदलते मौसम से बढ़ रही बीमारियों को देखते हुए आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद के सौजन्य से रविवार को मदरसा सादिया चौड़ा खड़ंजा ईदगाह पर मेट्रो लाइफ हास्पिटल चैकअप कैंसर गाजियाबाद के डाक्टरों द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुफ्ती असजद के द्वारा फीता काट कर किया गया।
निफा पदाधिकारियों में डॉ राजपाल तोमर, डॉ फहीम सैफी , शहीद अहमद ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि मुफ्ती असजद एवं विशिष्ट अतिथि मौलाना रिजवान को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी कांग्रेस नेता महताब पठान का सराहनीय योगदान रहा। मेडिकल शिविर लगभग 70 मरीजो को लाभ पहुंचाया गया. शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित मेडिकल इंचार्ज डॉ अविनाश राय ने लोगों से बात करते हुए बताया कि आम लोगों के जरूरत के मुताबिक इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया और आगे भी करते रहेंगें. मेडिकल शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर लोगों के बीच दवाइयां वितरण कर लोगों की मदद की गई . मेडिकल शिविर में इस अवसर पर डॉ राजपाल तोमर, डॉ फहीम सैफी, हाजी शहीद अहमद, सीदु अल्वी, मोहसिन भादोली,इरफान, मौलाना रिजवान,महताब पठान, डॉ निधी, मेहराज, तरुण, अंसार हुसैन आदि उपस्थित रहे।