15th January 2025

दिल्ली

झूठी और बेबुनियादी बातो पर नहीं मुद्दों पर होगा दिल्ली का विधानसभा चुनाव – मुजीब सैफ़ी

रिपोर्ट: अबशार उलहक

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली की राजनीति गर्मा गयी है दिल्ली में हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने जा रहा है दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी और कॉंग्रेस मैदान में है इस चुनाव में उत्तर-प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व केंद्रीय पर्यवेक्षक,एवम् उत्तर-प्रदेश सचिव ( मेरठ प्रभारी यूथ-विंग ) मुजीब सैफ़ी पार्टी को जिताने में अपनी ताक़त झोंकेंगे मुजीब सैफ़ी दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज में प्रचार करते आये है इस विधान सभा से पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार तीन पर जीत दर्ज की है लेकिन इस बार मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है मुरादनगर के मुजीब सैफी ने कहा इस बार जंगपुरा विधानसभा में मनीष सिसोदिया को जिताने में अपनी ताकत झोंक कर प्रचार करेंगे आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस बड़े बड़े वादों को लेकर अपनी किस्मत आजमाने में लगी है लेकिन दिल्ली में मौजूदा आम आदमी पार्टी व केजरीवाल मॉडल अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा जोरो पर है केजरीवाल मॉडल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश विदेश में है और अन्य राज्यो एवं अन्य देशों के नेता दिल्ली आकर केजरीवाल मॉडल को देखकर अपने यहाँ लागू करने को कहने लगे है केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली,पानी,शिक्षा,चिकित्सा महिलाओं की बस यात्रा,बुजुर्गों के लिये तीर्थ यात्रा फ्री कर,सीसीटीवी कैमरे आदि बड़े बड़े कामो को जनता के लिये किया है इतने कम समय में और इतने दबाव होने के बावजूद भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के लिये इतने काम किये जिनको लेकर दिल्ली की जनता बहुत खुश है और एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल की ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पहली बार 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमे आम आदमी पार्टी को 28 सीटो पर सफलता मिली और कांग्रेस के साथ समर्थन कर सरकार बनाने का मौका मिला लेकिन अड़चनों के चलते अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफ़ा दे दिया और सरकार गिर गयी उसके बाद 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटो और 2020 में 70 में से 62 सीटो पर ऐतिहासिक जीत की सफलता के साथ सरकार बनायी और दिल्ली की बड़ी पार्टी बनी आम आदमी पार्टी अब फिर अपने कामो और जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मैदान में है जहाँ आम आदमी पार्टी को जनता का पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है वहीं जंगपुरा में मनीष सिसोदिया जी को जनता का पूर्ण रूप से समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close