5th January 2025

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्जनए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।अमेठी: साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पति से विवाद के बाद आने लगा था घरफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया
उत्तर प्रदेश

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश: फोटो में दिख रही ये मासूम सी सकल वाली महिला लुटेरी दुल्हन है जिसको अलीगढ़ से सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Published by: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा रिपोर्ट ( धर्मेंद शर्मा): आज दिनांक 29.12.2024 को लाईन फाटक के पास जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता द्वारा लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया 1.प्रदीप पुत्र राजेन्द्र भारद्वाज नि0 ग्राम जरगवां थाना रामघाट बुलन्दशहर उम्र करीब 32 वर्ष व सदस्य 2. आमिर पुत्र अब्दुल हफीज नि0 मौ0 शाह जमाल थाना देहली गेट अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष 3.संतोष पुत्र गोपीचंद नि0-इन्द्रानगर थाना क्वारसी अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष व अभियुक्ता मालती पत्नी थानसिंह कोरी निवासी गली न0 10 इन्द्रानगर थाना देहलीगेट जिला अलीगढ उम्र करीब 50 वर्ष के साथ मिलकर समाज के मध्य रहकर शादी के नाम पर बहला फुसलाकर अपने गैंग में मिलाकर ऐसे व्यक्तियो से सम्पर्क किया जाता है जिन्हें शादी की इच्छा होती है पैसे से मोल भाव कर इनके द्वारा शादी तय की जाती है एवं अपने गैंग की लड़की या महिला से इच्छित व्यक्तियो की शादी करा दी जाती है तथा पैसा लिया जाता है व पैसा गैंग के सदस्यो एवं दुल्हन बनी लड़की में बांट दिया जाता है, फिर लडकी को विदा कराने के नाम दुल्हन को जेवर , गहना आदि के साथ वापस ले आते है या दुल्हन स्वंय मौका पाकर भाग आती है तत्पश्चात गैंग मुखिया प्रदीप पुत्र राजेन्द्र व अन्य सदस्य लड़की सहित गायब हो जाते है उक्त गिरोह में मालती देवी दुल्हन की माता या मौसी बनकर अपना कार्य करती है, अभियुक्ता अनम व गैंग मुखिया प्रदीप पूर्व में जेल जा चुके है, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण*
अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन पत्नी दानिश निवासी गली न0- 14 जाकिर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close