26th December 2024

सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैसेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश

आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 54 मुकदमे दर्ज, लखनऊ में 84 लाख की बहुमूल्य धातु पकड़ी गई

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 54 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वहीं, मतदाताओं को लुभाने के लिए गलत प्रयास करने सहित कई अन्य मामलों में 54 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 54 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 54 एफआईआर और 5 एनसीआर दर्ज की जा चुकी हैं।

इसके अलावा वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1230 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2188 मामलों में कार्रवाई की गयी है। विगत 1 मार्च से 13 अप्रैल तक कुल 146.36 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त हुई है। इसमें 24.65 करोड़ रुपये नकद शामिल है। शनिवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में 11.51 लाख रुपये, रामपुर के मिलक में 10 लाख रुपये नकद पकड़े गए।

बाराबंकी में 14.75 लाख रुपये तथा सुल्तानपुर में 14.23 लाख रुपये की ड्रग पकड़ी गयी है। लखनऊ में 84.56 लाख रुपये की बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी है। अब तक आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के 485 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। वहीं 4153 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए जा चुके हैं। अब तक 23,13,670 लोगों को पाबंद करने के लिए नोटिस भेजे गये हैं, जिनमें से 16,74,777 को पाबंद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा 6223 अवैध शस्त्र, 6330 कारतूस, 2144.5 किलोग्राम विस्फोटक व 323 बम बरामद किए गये हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close