होली की खुशी बनी मातम :नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर ब्रेजा कार सवार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर 7 साल के मासूम की मौत 2घायल
किसी के घर का चिराग उजड़ गया
नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में होली की शाम तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घायल एक शख्स बच्चे का मामा है जबकि एक अन्य रिश्तेदार है।
*ये है पूरा मामला*
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम सेक्टर 62 इंडस वैली चौराहे के पास तेज रफ्तार ब्रेजा कर में एक बाइक में टक्कर मार दिया घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार चालक को पकड़ घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए तीनों घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 7 साल के मासूम वंश पुत्र अमरीश निवासी ग्राम बेहरामपुर गाज़ियाबाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल दोनों लोगों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*खड़ी वैगनआर कार में मारी टक्कर*
बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार चालक इतनी स्पीड में था कि उसने घटनास्थल पर खड़ी एक वैगनआर कार में भी टक्कर मार दी। हादसे में वैगनआर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैगनआर कार चालक ने भी आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
*पुलिस का बयान*
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए कार को जप्त कर लिया गया है। घटना में 7 साल के मासूम की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं।