नवविवाहित के पेट में दर्द की शिकायत के चलते निजी अस्पताल में कराया भर्ती रात 1:30 बजे महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने की छेड़छाड़।
महिला को पेट में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि रात 1:30 बजे महिला को एक नर्सिंग स्टाफ छूने लगा
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर नवविवाहिता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है
पुलिस के अनुसार, रविवार को परी चौक के पास स्थित एक अस्पताल में दादरी निवासी महिला को पेट में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। आरोप है कि रात 1:30 बजे महिला को एक नर्सिंग स्टाफ छूने लगा। शुरुआत में महिला को लगा कि आरोपी दवा देने के लिए आया होगा, लेकिन उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी। महिला ने शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।