बुलंदशहर से लोकसभा टिकट अमित वाल्मीकि को मिलना चाहिए- वाल्मीकि समाज
रिपोर्ट: अबशार उलहक
(नेशन न्यूज़ 18) 2024 की शुरुआत होते ही अगामी लोकसभा चुनावो की चर्चा हर जगह चलनी शुरू हो गई है। अपनी-अपनी लोकसभा में किसको टिकट मिल सकता है और किसको मिलना चाहिए तक की बात खूब चल रही है इसी तरह बुलंदशहर लोकसभा टिकट की बात भी चर्चा में है जहां सभी वाल्मीकि समाज के संगठनों ने अमित वाल्मीकि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टिकट की है। जिसमें उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अमित वाल्मीकि प्रदेश मंत्री है वो काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी व लोगो की सेवा कर रहे है। राजनिति स्तर में भाजपा से दो बार प्रदेश मंत्री, एक बार क्षेत्रीय मंत्री रहे वही काफी लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के अनेको पदों पर रहे है। इसलिए बुलंदशहर के वाल्मीकि समाज के लोगो ने साथ मांग की है कि इस बार बुलंदशहर लोकसभा का टिकट अमित वाल्मीकी को दिया जाना चाहिए ताकि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का कार्य कर सके।