21st December 2024

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बरात लाने से पहले हो जाए सावधान: बरात की चढ़त के दौरान दूल्हे के पिता से डेढ़ लाख की लूट

गाज़ियाबाद में बाइक सवार बदमाशो से हो जाए सावधान

साहिबाबाद ( रिपोर्ट :अब्शार उल हक) । डिफेंस कालोनी में बरात की चढ़त के दौरान दूल्हे के पिता से लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। टीलामोड़ थाने में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है

दिल्ली नजफगढ़ के गोपाल नगर निवासी कर्मवीर सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को उनके बेटे की बरात टीलामोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी स्थित एक फार्म हाउस में आई थी। रात करीब 10:45 बजे फार्म हाउस से कुछ दूरी पर चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच तेज रफ्तार से बाइक पर आए लुटेरों ने उनके हाथ से बैग लूट लिया। बैग की तनी उनके हाथ में टूटकर रह गई। ढोल और बैंड-बाजों की आवाज में उनका शोर दब गया। उन्होंने बैंड-बाजा बंद करा लुटेरों का पकड़ने के लिए शोर मचाया, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी लुटेरों का पता नहीं लगा। डायल-112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को रुपये लूटने की सूचना दी गई।

इससे पहले मोदीनगर में दयापुरी जैन वाली गली के निवासी राजपाल सिंह के बेटे मोहित की 24 नवंबर को टीलामोड़ थाना क्षेत्र की दिल्ली 99 सोसाइटी में बरात आई थी। चढ़त से ऑक्सी होम सोसाइटी के सामने गलत दिशा से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया। 25 नवंबर को नंदग्राम थाना क्षेत्र के अटौर नंगला गांव निवासी महेश कुमार की बेटी की शादी 25 नवंबर को शादी थी, फर्रुखनगर के चौधरी फार्म हाउस के पास से चोरों ने उनके बैग से दस हजार रुपये चुरा लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close