गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर और लोनी थाना अध्यक्ष अजय चौधरी व संजीव कुमार सहित अन्य को अदालत ने तलब किया है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने विधायक के कहने पर एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुके इंदर सिंह के शराब के ठेके पर ग्राहकों से मारपीट की थी। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। लोनी के गनौली गांव के रहने वाले इंदर सिंह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रशासन से उन्हें शराब का ठेका परिवार के पालन पोषण के लिए आवंटित किया गया था। वर्ष 2021 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में इंदर सिंह ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के चचेरे भाई के सामने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था। इसी बात से विधायक उनसे रंजिश मानते थे। रंजिश के तहत 18 जून 2022 की रात लोनी विधायक के कहने पर तत्कालीन लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ उनके शराब के ठेके पर पहुंचे और शराब खरीद रहे लोगों व सेल्समैन को मारपीट कर भगा दिया। मौके पर मौजूद इंदर सिंह के साथ भी मारपीट की गई। सरेआम बेइज्जत किया व फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया। इसके खिलाफ उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अदालत इंदर सिंह व अन्य गवाहों के बयान दर्ज किया। विधायक और तत्कालीन थाना प्रभारी के बयान दर्ज करने के बाद अदालत आगे की कार्रवाई करेगी।
Related Articles
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है
4 hours ago