8th November 2024

उत्तर प्रदेश

पैगी जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, पैगी जुलूस इस साल नहीं निकलेगा

संवाददाता, दीपक मिश्रा 

कानपुर नगर। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की अध्यक्षता में पैगी जुलूस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिस में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, नायब शहर क़ाज़ी का़री मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, खलीफा निशाने पैक कासिदे हुसैन शकील अहमद खां, नायब खलीफा हाफिज मोहम्मद कफील खां, तंजीमुल पैक कासिदे हुसैन के खलीफा अच्छे मियां, नायब खलीफा कफील अहमद कुरैशी एवं अन्य पक्षकार मोहम्मद नदीम भी उपस्थित रहे।

बैठक में कानपुर न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया गया ।और सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया। कि इस साल पैगी जुलूस निकाल पाना सम्भव नहीं है अतः अगर फैसला आ भी जाता है तो इतनी जल्दी किसी भी हाल में तैयारी नहीं हो पाएगी । पुनः शहर क़ाज़ी एवं पैकी खलीफाओं ने एक सुर मिलाते हुए कहा कि आने वाले साल में जिसके भी हक़ में फैसला आएगा उसके नेतृत्व में जुलूस अपनी पूर्व परम्पराओं के साथ जोशो-खरोश के साथ उठाया जाएगा ।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर ने कहा कि सर्व सम्मति से लिए गए इस फैसले का हम सभी स्वागत करते है ।
विदित हो कि दिनांक 24 जूलाई 2023 को हुई अंतिम सुनवाई में न्यायालय द्वारा पक्षकारों को एक दिन का अतिरिक्त समय विवाद से सम्बंधित कागजात दस्तावेज को दाखिल करने हेतु अंतिम रूप से अवसर प्रदान किया है । उसके बाद अगले सप्ताह तक किसी भी समय अंतिम फैसला आने की संभावना है ।
खलीफाओं ने कहा कि 12 साल से कम वर्ष के बच्चों को कमर घर पर बांधी जाएगी साथ ही नजरों नियाज़ भी अपनी पूर्व परम्पराओं के साथ घरों में ही होगी , मगर न तो निशान निकलेगा , ना ही पैगी का जुलूस निकलेगा और ना ही पैगी सड़क पर गश्त करेगें |
शहर क़ाज़ी कानपुर व नायब शहर क़ाज़ी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें और शहर का माहौल खराब करने की कोशिश न करें वर्ना प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई होगी और इस कार्रवाई का वह स्वयं जिम्मेदार होगा । पुनः
उन्होंने कहा कि पैगी जुलूस निकालने को लेकर हर सम्भव प्रयास किया गया मगर न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है , अगले साल पूरी शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला जाएगा ।।
संयुक्त पुलिस आयुक्त क़ानून व्यवस्था द्वारा अंत में शहर काजी , नायब शहर क़ाज़ी , वाद के सभी पक्षकार – सभी ख़लीफ़ा तथा उनके नायब आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी संभव उपाय तथा कार्य किए जाने की बात कही गई ।
पुलिस आयुक्त कानपुर , संयुक्त पुलिस आयुक्त क़ानून व्यवस्था , शहर काजी , एवं सभी पक्षकारों – ख़लीफ़ाओं द्वारा नगर वसियों से अपील की गई की किसी भी अफ़वाह को ना सुनें तथा क़ानून व्यवस्था को नुक़सान ना पहुँचाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close