22nd October 2024

क्राइम

10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या करने वाले को न्यायालय ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में चार माह पूर्व 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के बाद कुकर्म कर की गई बच्चे की हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई एंव करीब दस हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। नगर की पाल कॉलोनी निवासी रमेश चंद शाक्य का 11 वर्षीय पोता गत 15 दिसम्बर 2022 की दोपहर को अचानक लापता हो गया था। शिकायत मिलने पर मुरादनगर थाने के पूर्व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने डीसीपी डॉ. ईरज रजा के आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की तो कॉलोनी के ही घर में किराए के मकान में रहने वाले रामबाबू के साथ बच्चा जाता हुआ नजर आया पुलिस ने पहचान कर थोड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी रामबाबू ने बताया था कि उसने बच्चे का अपहरण कर खेतों में ले जाकर उसके साथ कुकर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गंग नहर से शव को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पूर्व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए मात्र 15 दिन में ही आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्र कर अदालत में चाजर्शीट दाखिल करदी थी। नगर निवासी ज़िले के नामवर वकीलों में शुमार होने वाले सैय्यद आसिम अली एडवोकेट ने पीड़ित का मुकदमा बड़ी मुस्तैदी के साथ लड़ा था। आसिम अली एडवोकेट ने बताया कि पोस्को थर्ड न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई हुई। करीब चार महीने में ही जज साहब ने फैसला सुनाते हुए आरोपी राम बाबू पुत्र भिल्ला मूल निवासी महाराजपुर बाड़ी गढ़ छतरपुर मध्यप्रदेश को दफा 302, में उमर कैद, व 377, 5/6 में भी उमर कैद ऑन द किलिंग(जब तक जीवित रहेगा कैद में रहेगा) की सज़ा सुनाई गई है व कई मामलों में करीब दस हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। न्यायालय द्वारा इतने कम समय में फैसला आने पर लोगों का कहना है कि समस्त अपराधों के लिए इतनी जल्दी और सही फैसले सुनाए जाने लगे तो अपराधियों में खौफ बढ़ेगा, अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा। वहीं अदालत के इस फैसले पर मृतक बच्चे के परिजनों ने सन्तोष जताया और उन्होने पूर्व डीसीपी ग्रामीण जोन डॉ. ईरज रजा व पूर्व थानाध्यक्ष सतीश कुमार समेत वकीलो का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close