यमुना सिटी में अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं का हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी
Published by धर्मेंद्र शर्मा
दनकौर : यमुना सिटी के सेक्टर-17 में अवैध खनन को रोकने गई यमुना प्राधिकरण की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि माफियाओं ने गोलियां चलाईं और जेसीबी मशीन से प्राधिकरण की गाड़ी पलट दी। हमले के दौरान टीम के सदस्य किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना) संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक जेसीबी और चार डंपर से खनन होता मिला। जब टीम ने खनन रोकने की कोशिश की, तो माफियाओं ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जेसीबी से पलटी सरकारी गाड़ी
हमले के दौरान टीम के सदस्य जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। अधिकारी गाड़ी की तरफ भागे, लेकिन हमलावरों ने जेसीबी मशीन से गाड़ी को पलट दिया। इसके बाद टीम किसी तरह वहां से बचकर कोतवाली पहुंची। संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। हालांकि, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
सेक्टर में लगातार हो रहा अवैध खनन
यमुना प्राधिकरण के कई सेक्टरों को विकसित कर वहां आवंटियों को कब्जा दिया जा चुका है। इन क्षेत्रों में अवैध खनन और अतिक्रमण रोकने के लिए सुरक्षा तैनात की गई है, फिर भी खनन माफिया खुलेआम जेसीबी मशीनों से मिट्टी निकाल रहे हैं। मिट्टी को डंपरों में भरकर अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है।
इससे पहले तीन फरवरी को रबूपुरा क्षेत्र में भी अवैध खनन के दौरान प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर सड़क और पाइपलाइन को क्षति पहुंचाई गई थी। उस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यमुना प्राधिकरण ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और कार्रवाई की मांग की है।