27th April 2025

उत्तर प्रदेश

लखनऊ लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 250 मरीजों का रेस्क्यू, डिप्टी सीएम पहुंचे मौके पर

Published by धर्मेंद्र शर्मा

लखनऊ: राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत अस्पताल की दूसरी मंजिल से हुई, जिसने तेजी से आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त आईसीयू में लगभग 25 मरीज और फीमेल वार्ड में 30 से अधिक मरीज भर्ती थे। अचानक लगी आग से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और स्टाफ चीख-पुकार के बीच इधर-उधर भागने लगे।

अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत सीएमएस और अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन जब तक दमकल गाड़ियां पहुंचीं, आग अन्य वार्डों में भी फैल चुकी थी। डॉक्टरों, नर्सों और दमकलकर्मियों ने जोखिम उठाते हुए करीब 250 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा

चारों ओर धुआं और अंधेरा, रेस्क्यू में आई बाधाएं

आग की लपटों से पूरा परिसर धुएं से भर गया। बिजली काट दी गई, जिससे अस्पताल में अंधेरा फैल गया और मरीजों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। लोगों ने मोबाइल की रोशनी और टॉर्च की मदद से मरीजों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद एक तीमारदार ने बताया, “मेरे पापा वार्ड में फंसे हैं, कृपया उन्हें बचा लीजिए।” ऐसी कई भावनात्मक अपीलों से माहौल बेहद भावुक हो गया।

फायर ब्रिगेड मुख्य गेट में फंसी, आग हो गई बेकाबू

आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी अस्पताल के मुख्य गेट में फंस गई, जिससे समय पर कार्रवाई नहीं हो सकी। संकरी गली की वजह से गाड़ी भीतर नहीं जा पाई। एक घंटे की मशक्कत के बाद छोटी गाड़ियों को दूसरे गेट से भीतर भेजा गया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

दमकलकर्मी लापता, कई मरीजों की तलाश जारी

आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी दिलशाद लापता हो गए। सुरक्षा टीमों को भारी उपकरणों के साथ भीतर भेजा गया। कई तीमारदारों ने अपने मरीजों के लापता होने की शिकायतें भी दर्ज कराईं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना पाकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।” मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close