बादलपुर पुलिस और सीआरटी टीम ने 149 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर दबोचे, 40 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद
Published by धर्मेंद्र शर्मा

सेंट्रल नोएडा : बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त महोदया के निर्देशन और डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 149 किलो गांजा और एक ट्रक/कंटेनर बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस उपलब्धि पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अम्बुजा कंपनी के पास से इनामुलहक पुत्र जमील, शहनवाज पुत्र इसराइल और नोमान पुत्र फकरे आलम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना इनामुलहक है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल से रिहाई के बाद उसने पुनः संगठित होकर अवैध धंधा शुरू किया।
इनामुलहक ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और बिहार बॉर्डर से उच्च गुणवत्ता वाला गांजा लाता है। तस्करी के लिए कंटेनर ट्रक में एक विशेष लोहे का बॉक्स तैयार किया गया था, जिसमें गांजा छिपाया जाता था ताकि पकड़ से बचा जा सके। वह लंबे समय तक सुखाए गए और रासायनिक प्रक्रियाओं से तैयार विशेष गांजे की सप्लाई करता था, जिसकी मादकता सामान्य गांजे की तुलना में कई गुना अधिक होती है और बाजार में इसकी कीमत 25-30 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद गांजा दादरी निवासी सलमान नामक व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था। इनामुलहक ने यह भी स्वीकार किया कि पहले वह ट्रेनों के माध्यम से तस्करी करता था, लेकिन मात्रा बढ़ाने और जोखिम कम करने के लिए अब कंटेनर का इस्तेमाल कर रहा था। वह पिछले पांच वर्षों से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है और नागपुर, महाराष्ट्र में भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। नागपुर पुलिस से इस संबंध में संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- इनामुलहक पुत्र जमील, निवासी भैंसरहेड़ी, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 35 वर्ष, शिक्षा: कक्षा 7वीं)
- शहनवाज पुत्र इसराइल, निवासी भैंसरहेड़ी, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 48 वर्ष, शिक्षा: कक्षा 5वीं)
- नोमान पुत्र फकरे आलम, निवासी भैंसरहेड़ी, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 28 वर्ष, शिक्षा: कक्षा 10वीं)
बरामदगी का विवरण:
- 149 किलो गांजा (अनुमानित कीमत: लगभग 40 लाख रुपये)
- घटना में प्रयुक्त एक ट्रक/कंटेनर (रजिस्ट्रेशन संख्या: यूपी 12 सीटी 8712)
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0स0 104/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बादलपुर, सेंट्रल नोएडा, गौतमबुद्धनगर
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।