गौतमबुद्धनगर: यातायात पुलिस ने विशेष अभियान में 5347 चालान, 34 वाहन सीज
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त महोदया के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा 14 अप्रैल 2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग की गई और बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने मैनुअल तौर पर 2430 चालान किए, जबकि ISTMS कैमरों के माध्यम से 2917 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान जारी किए गए। इस प्रकार कुल 5347 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा, नियमों का उल्लंघन करने पर 34 वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।
विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों, विपरीत दिशा में चलने वालों, और ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट चलने पर 3128, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 209 और ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ 669 चालान किए गए। वहीं, 15 ऑटो और ई-रिक्शा सीज किए गए।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।