पेट्रोल वाला इश्क: हर दिन नए अंदाज़ में दीदार, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Published by धर्मेंद्र शर्मा

गाज़ियाबाद। कहते हैं इश्क इंसान से कुछ भी करवा सकता है। ऐसा ही एक अनोखा वाकया गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक युवक ने प्यार में कुछ ऐसा किया कि जानकर हर कोई हैरान रह गया।
गाजियाबाद के एक युवक को पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक लड़की से पहली नजर में इश्क हो गया। अब चूंकि लड़की हर दिन पंप पर काम करती थी, युवक के पास उसे देखने और करीब जाने का एक ही जरिया था – गाड़ी में पेट्रोल भरवाना। लेकिन सिर्फ एक गाड़ी से रोज़-रोज़ पहुंचना उसे कुछ खास नहीं लगा। अपने प्यार को प्रभावित करने के लिए युवक ने एक अनोखा तरीका अपनाया।
युवक हर दिन अलग-अलग गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंप पहुंचता। कभी बाइक, कभी स्कूटी, कभी कार, तो कभी किसी दोस्त की गाड़ी लेकर आता और हर बार टंकी फुल कराता। उसका मकसद साफ था – लड़की पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ना और हर बार एक नया अंदाज दिखाना।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने भी युवक की इस अजीब आदत को नोटिस करना शुरू कर दिया था। शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब युवक लगातार कई हफ्तों तक अलग-अलग गाड़ियों के साथ नजर आया, तो मामला चर्चा का विषय बन गया। कुछ कर्मचारियों ने मजाक में उसे “पेट्रोल वाला आशिक” भी कहना शुरू कर दिया।
हालांकि, लड़की ने इस युवक के प्रयासों पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। पंप के सूत्रों के मुताबिक, वह अपने काम में इतनी व्यस्त रहती थी कि शायद उसने युवक के इन प्रयासों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वहीं, युवक का कहना था कि वह सिर्फ अपने प्यार का इजहार करने का सही मौका तलाश रहा था।
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है, जहां लोग इस ‘पेट्रोल प्रेम’ को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने युवक की दीवानगी की तारीफ की तो कुछ ने बढ़ती महंगाई के दौर में इसे ‘मंहगा इश्क’ करार दिया।
फिलहाल, इस अनोखी प्रेम कहानी का क्या अंजाम होता है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन एक बात तो तय है कि गाजियाबाद का यह आशिक अपने अंदाज से जरूर चर्चा में आ गया है।