
अलीगढ़( दीपक शर्मा)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। शादी से पहले ही सास-दामाद की लव स्टोरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। महिला घर से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवरात लेकर भागी। पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है और अब तक की जांच में उनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दिन उनकी पत्नी ने उन्हें साली के घर शादी का कार्ड देने भेजा था। जब वह कार्ड देकर लौटे तो पत्नी घर पर नहीं मिली। पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होंगी, लेकिन जब सभी जगह पता किया गया तो कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित पति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। उन्होंने बताया कि लड़की से ज्यादा लड़का उनकी पत्नी से फोन पर बात करता था। “जब मेरी पत्नी उससे बात कर रही थी तो मुझे शक हुआ था, लेकिन शादी नजदीक थी इसलिए ज्यादा टोका-टाकी नहीं की,” जितेंद्र ने कहा।
जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने दामाद को कॉल किया तो वह पहले इधर-उधर की बातें करने लगा। कई बार कॉल करने पर उसने साफ शब्दों में कहा, “तुमने इनके साथ 20 साल बिता लिए, अब इन्हें भूल जाओ।” इसके बाद लड़के ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।
22-22 घंटे फोन पर बातें
जांच में सामने आया कि महिला और उसके होने वाले दामाद के बीच 22-22 घंटे तक फोन पर बातचीत होती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत का जरिया वही स्मार्टफोन था, जो बेटी के होने वाले दूल्हे को गिफ्ट किया गया था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला घर में कुछ भी नहीं छोड़कर गई है। बेटी ने कहा, “मां करीब 3.50 लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवर लेकर गई। घर में अब 10 रुपये भी नहीं बचे। हमें बस अपनी चीजें वापस चाहिए, अब चाहे वह जिए या मरे, हमें फर्क नहीं पड़ता।”
उत्तराखंड में मिली लोकेशन
पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों अलीगढ़ से बस पकड़कर उत्तराखंड पहुंचे थे। मडराक थाना क्षेत्र के एसओ अरविंद ने बताया कि शादी की तारीख तय होने के बाद लड़की के परिवार ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया था, जिसके जरिए महिला चोरी-छिपे उससे बात करती थी।
रविवार को लड़का अपने घरवालों से यह कहकर निकला था कि वह शादी के कपड़ों की खरीदारी के लिए जा रहा है। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा, “मुझे खोजने की कोशिश मत करना, मैं जा रहा हूं।” फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
दोनों परिवारों में कोहराम
अब दोनों परिवारों में मातम का माहौल है। शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे और तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही है और उन्हें जल्द वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला और लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और परिवार को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।