नोएडा फेस 1 क्षेत्र में अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने मंगलवार को अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मयूर भंडारी पुत्र गजेन्द्र भंडारी को सेक्टर-14 के पीछे गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मूलरूप से ए-418, गली नंबर 31, न्यू अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली का निवासी है और उसकी उम्र 20 वर्ष है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना फेस-1 नोएडा में मुकदमा संख्या 137/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बरामद तमंचा और कारतूस को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।