बांकेबिहारी मंदिर के पास दुकान से महिला ने चुराई लड्डू गोपाल की मूर्ति, CCTV में कैद हुई वारदात
Published by धर्मेंद्र शर्मा

मथुरा। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में एक महिला द्वारा दुकान से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला की इस हरकत को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक महिला बांकेबिहारी मंदिर के पास स्थित एक पूजन भंडार की दुकान पर पहुंची। अन्य महिलाओं के साथ वह भी पूजन सामग्री देखने लगी। इसी दौरान जब दुकानदार किसी अन्य ग्राहक से बात कर रहा था, तभी महिला ने नजरें बचाकर दुकान में रखी पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति को चुपके से उठा लिया और अपने साथ ले गई। महिला की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दुकानदार को जब मूर्ति गायब होने का अहसास हुआ, तो उसने तत्काल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज देखने के बाद साफ हुआ कि एक महिला ने चोरी को अंजाम दिया है। इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी का वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय दुकानदारों ने महिला की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी है। दुकानदार आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं ताकि महिला का सुराग मिल सके।
इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर दुकानदार तहरीर देंगे तो महिला के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के बीच चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं और दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।