गाजियाबाद: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुद की गर्दन पर ब्लेड मारा, अस्पताल में भर्ती
Published by अबशर उल हक

गाजियाबाद (अबशर उल हक): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी ही गर्दन पर ब्लेड से वार कर खुद को घायल कर लिया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, लोनी की एक कॉलोनी निवासी महिला की शादी नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई थी। कुछ पारिवारिक विवादों के चलते महिला करीब दो माह पहले अपने मायके आ गई थी। सोमवार को पति अपनी पत्नी से बातचीत करने के लिए उसके मायके पहुंचा था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि झगड़ा बढ़ने पर युवक ने आवेश में आकर अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपनी गर्दन पर चला दिया। युवक के इस कदम से घर में अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत फिलहाल स्थिर है और इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई तहरीर मिलती है तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घटना की चर्चा है और स्थानीय लोग भी इस तरह के आत्मघाती कदम पर चिंता जता रहे हैं।