
बॉलीवुड news: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज में कुछ ही घंटे बचे हैं और फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान के एक फैन ने फिल्म की 1.72 लाख रुपये की टिकटें खरीदी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।
1.72 लाख की टिकटें खरीदकर मुफ्त में बांटीं
वायरल वीडियो में एक फैन को सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की टिकटें एडवांस में खरीदते हुए देखा जा सकता है। फैन ने कुल 1.72 लाख रुपये की टिकटें खरीदीं और इसे लोगों को मुफ्त में बांट दिया। जब व्यक्ति से पूछा गया कि क्या सलमान खान ने इसके लिए पैसे दिए हैं, तो उसने इससे साफ इंकार किया। फैन ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उसने ऐसा किया है; वह पहले भी कई शहरों में सलमान की फिल्मों की टिकटें मुफ्त में बांट चुका है।
सलमान खान नहीं चाहते विवाद
फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने फिल्म रिलीज से पहले होने वाले विवादों पर अपनी राय साझा की। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या हर फिल्म रिलीज के साथ विवाद एक ट्रेंड बन चुका है, तो सलमान ने स्पष्ट किया, “अरे नहीं चाहिए भाई हमको कोई विवाद। बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम। हमको नहीं चाहिए कोई विवाद।” सलमान की यह स्पष्टता उनके फैंस को काफी पसंद आई है।
बंपर ओपनिंग की उम्मीद
‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने जोर पकड़ लिया है। खबर लिखे जाने तक फिल्म की एडवांस बुकिंग से 8.11 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। जानकारों का अनुमान है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ‘सिकंदर’ 500 से 700 करोड़ रुपये तक का टोटल कारोबार कर सकती है।
फिल्म ‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट
30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म में काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता का संकेत दे रहा है।