2nd April 2025

उत्तर प्रदेश

नवरात्र की खुशियां बदलीं मातम में, मां की ज्योत ला रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

Published by धर्मेंद्र शर्मा

बुलंदशहर (चमन सिंह): यूपी के बुलंदशहर जिले के चोला थाना इलाके के गांव खानपुर निवासी निखिल (16) और गौरव (20) की गौतमबुद्धनगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 12 बजे रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांव निवासी सात-आठ युवक मंगलवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य में दिल्ली कालकाजी मंदिर से माता की ज्योति लेकर लौट रहे थे। हादसे में ठेले पर लाई जा रही माता की ज्योति भी खंडित हो गई। बृहस्पतिवार दोपहर को दोनों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नवरात्रि के उल्लास में छाया मातम

गांव निवासी निखिल और गौरव अपने अन्य साथियों के साथ नवरात्रि पर माता की ज्योति लाने के लिए मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए थे। बुधवार शाम को वे ठेले पर माता की ज्योति लेकर गांव लौट रहे थे। माता रानी के भजनों पर झूमते हुए जत्था बादलपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा तो रात करीब 12 बजे गाजियाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में माता की ज्योति मौके पर ही खंडित हो गई। निखिल और गौरव समेत गांव निवासी रचित और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी चालक मौके से फरार

घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने निखिल और गौरव को मृत घोषित कर दिया। रचित और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

गांव में पसरा मातम

देर रात परिजनों को सूचना मिलने पर वे गौतमबुद्धनगर रवाना हो गए। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। निखिल कक्षा दस का छात्र था जबकि गौरव बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। घायल साथी रचित और मनीष भी ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

खुशियां बदली मातम में

गांव में नवरात्रि की खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस हादसे ने खुशियां मातम में बदल दीं। एक साथ दो युवकों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों और मौके पर मौजूद लोगों में भी चीख-पुकार मच गई थी। आरोपी चालक व परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close