2nd April 2025

उत्तर प्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता सकारात्मक, 28 मार्च को होगी प्रमुख सचिव के साथ बैठक-सुनील प्रधान

रिपोर्ट धर्मेंद्र शर्मा

ग्रेटर नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा)— संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के 14 घटक किसान संगठनों के नेताओं और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के बीच आज हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही। इस बैठक में दो एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार और अन्य ओएसडी की भी उपस्थिति रही। किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर हुए इस संवाद में कई मुद्दों पर सहमति बनने का भरोसा दिया गया।

बैठक के बाद SKM की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 10% प्लॉट और 2013 के नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ से जुड़े मामलों पर प्राधिकरण ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। साथ ही कुछ मांगों को तुरंत पूरा करने और शेष को जल्द ही बोर्ड में पास कर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने की बात कही गई।

इस क्रम में कल, 27 मार्च को SKM नेताओं की जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर बैठक होगी। इस दौरान NTPC, UPSIDA, ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जेपी बिल्डर, शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट, सेतु निगम, बिजली और पाइपलाइन परियोजना, जेवर एयरपोर्ट, डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाओं से जुड़े सक्षम अधिकारियों के साथ बातचीत का समय भी निर्धारित किया जाएगा।

इसके बाद 28 मार्च को SKM की प्रमुख सचिव उद्योग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें इन परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों को विस्तार से उठाया जाएगा।

आज की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के तहत भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता शामिल हुए।

संयुक्त किसान मोर्चा ने उम्मीद जताई है कि आने वाली बैठकों में किसानों की लंबित मांगों का समाधान निकलेगा और प्रशासन की ओर से आश्वासन को जल्द अमल में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close