नग्न कर कराते थे डांस… जबरन पिलाते थे बीयर, कारोबारियों ने तीन युवतियों के साथ कैसे की दरिंदगी.. पढ़े खबर
रिपोर्ट : दीपक मिश्रा

बांदा ( दीपक मिश्रा): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा में तीन युवतियों का यौन शोषण किया गया। आरोप कारोबारियों पर लगा है। तीन कारोबारियों पर नौकरी देने के बहाने उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। वहीं, मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
तीन युवतियों के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक न तो मेडिकल परीक्षण कराया न बयान दर्ज कराए हैं। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण बुधवार को कराया जाएगा। साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
जबरन बियर पिलाते, निर्वस्त्र कर डांस कराते: आरोप
युवतियों का आरोप है कि कारोबारी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल ने दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी दी। वे जबरन बियर व सिगरेट पिलाकर निर्वस्त्र डांस कराते थे।
आरोप खारिज, दो ने साधी चुप्पी
आशीष अग्रवाल ने आरोपों को निराधार बताया, जबकि स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल ने फोन बंद कर रखा है। चौथे आरोपी नवीन कुमार का नाम भी तहरीर में है, लेकिन उन्होंने टिप्पणी से इनकार किया।
नशे में दुष्कर्म, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल
पीड़िताओं का कहना है कि नशे में होने पर आरोपी दुष्कर्म करते थे। अनुसूचित जाति की युवती को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। आरोप है कि और भी लड़कियां शिकार बनीं लेकिन सामने आने से डर रही हैं।
नवीन के जरिए फंसीं युवतियां
तीनों युवतियां इंटर कॉलेज की सहेलियां हैं। उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के जरिए वे कारोबारियों के संपर्क में आईं। शोषण का अहसास होने पर दूरी बनानी चाही, लेकिन मदद नहीं मिली।
जांच जारी, आज होगा मेडिकल व बयान
पीड़िताओं ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से चुप्पी साध रखी है। परिजन भी बात करने से बच रहे हैं। सीओ सिटी मामले की विवेचना कर रहे हैं। मेडिकल व बयान दर्ज की प्रक्रिया जारी है।
– अंकुर अग्रवाल, एसपी, बांदा