थाना फेस-2, नोएडा पुलिस ने 03 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 15 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद
Published by धर्मेंद्र शर्मा

सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा):थाना फेस-2, नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 15 चोरी के दोपहिया वाहन (14 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी), 3 अवैध चाकू, 1 चोरी का मोबाइल फोन (ओप्पो कंपनी) और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है।
गिरफ्तारी का विवरण
20 मार्च 2025 को थाना फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों अभियुक्तों को सेक्टर-82 कट से भंगेल की ओर जाने वाले अस्थायी कच्चे मार्ग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
- सतवीर उर्फ सोनू (30 वर्ष) – निवासी जिला झज्जर, हरियाणा
- पुष्पेन्द्र उर्फ मिन्टू (32 वर्ष) – निवासी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
- कमल उर्फ कोमल (30 वर्ष) – निवासी जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं, जो नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनकी कार्यप्रणाली इस प्रकार थी:
- सार्वजनिक स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाकर चोरी करना।
- पकड़े जाने से बचने के लिए चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाना।
- चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल अन्य अपराधों में करना और मौका देखकर उन्हें बेच देना।
- पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलना और केवल व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करना।
- अलग-अलग राज्यों से आकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में किराए पर रहकर अपराध को अंजाम देना।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। सतवीर उर्फ सोनू, पुष्पेन्द्र उर्फ मिन्टू और कमल उर्फ कोमल के खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
- 14 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी
- 3 अवैध चाकू
- 1 चोरी का ओप्पो मोबाइल फोन
- 1 फर्जी नंबर प्लेट
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दोपहिया वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को सराहा जा रहा है।