17th March 2025

उत्तर प्रदेश

होली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हरौला चौकी इंचार्ज अभिनेंद्र सिंह का सराहनीय कार्य

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):14 मार्च को होली और जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर माननीय लक्ष्मी सिंह जी के निर्देशन में जिलेभर के थाना एवं चौकी इंचार्ज पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। उनके प्रयासों से जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

हालांकि, ग्रामीण इलाकों और जेजे कॉलोनी में होली की हुड़दंग कुछ ज्यादा देखने को मिला, लेकिन पुलिसकर्मी लगातार निगरानी बनाए हुए थे। इसी दौरान, हरौला चौकी इंचार्ज अभिनेंद्र सिंह और कांस्टेबल सुनील कुमार ने अपनी सतर्कता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया।

हरौला चौकी पुलिस ने दिखाई तत्परता

होली के दिन हरौला चौकी क्षेत्र में दिनभर छोटी-मोटी घटनाओं की सूचनाएं मिलती रहीं, लेकिन हरौला प्राथमिक स्कूल के सामने एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अभिनेंद्र सिंह और उनके सहयोगी कांस्टेबल सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल ई-रिक्शा के माध्यम से सेक्टर-39 के सरकारी अस्पताल भेजा।

कांस्टेबल सुनील कुमार पूरे रास्ते घायल व्यक्ति के साथ रहे और अस्पताल पहुंचने के बाद प्राथमिक उपचार सुनिश्चित किया। चिकित्सकों द्वारा स्थिति गंभीर बताने पर घायल को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की सराहना

हरौला चौकी इंचार्ज अभिनेंद्र सिंह और कांस्टेबल सुनील कुमार की तत्परता से एक व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकी। उनके इस समर्पण और मानवीय संवेदनशीलता की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस की यह मुस्तैदी सार्वजनिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close