
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी के बाथरूम में स्पाई कैमरा उनके पूर्व चालक सुधीर कश्यप ने लगाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह गोमतीनगर के विनीतखंड का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल देखकर उसने घटना को अंजाम दिया था।नहाते वक्त कारोबारी का वीडियो बना लिया था। फिर ये वीडियो भेजकर छह करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि आरोपी सुधीर मूलरूप से सीतापुर के सिधौली का रहने वाला है। पीड़ित ने उस पर शक जताया था। शुक्रवार को पुलिस ने झिलझिला पुरवा मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2024 में मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसने रुपये ऐंठने की सोची। क्राइम पेट्रोल में बाथरूम में स्पाई कैमरे लगाए जाने का एपिसोड देखा। इसके बाद उसने कैमरा और वाईफाई डिवाइस खरीदी। फिर पीड़ित के बाथरूम में पीछे से फॉल्स सीलिंग के बीच कैमरा लगा दिया था। कैमरे को अपने मोबाइल से जोड़ लिया था।
आरोपी ने वीडियो को अपने मोबाइल फोन में सेव कर लिया था। एक नया सिमकार्ड लेकर उस वीडियो को नए सिमकार्ड पर ट्रांसफर किया और उसी नंबर से पीड़ित को वीडियो भेजकर रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने स्पाई कैमरा, वाईफाई, इंटरनेट डोंगल, मोबाइल फोन, दो सिमकार्ड और दो चार्जर बरामद किए हैं।
यह था मामला
कारोबारी को 11 फरवरी को मैसेज भेजकर छह करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। मैसेज में दंपती का बाथरूम में अलग-अलग नहाते हुए वीडियो भी था। रुपये लेकर गोमतीनगर आने की बात कही गई थी। रुपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। दंपती ने बाथरूम चेक किया तो फॉल्स सीलिंग में छेद था। 15 फरवरी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया था।