सेंट्रल नोएडा :स्किल डेवलेपमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 4 ठगो को बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाते किए सील
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

सेंटर नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): आज दिनांक 14.02.2025 को थाना बिसरख पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स व लोकल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से इनपुट प्राप्त हुई कि उक्त गिरोह के अभियुक्तगण को अपने खिलाफ पुलिस शिकायत की सूचना मिलने पर वह अपने ऑफिस A-107, Ist Floor, Tower-3, NX ONE, Plot No.17 Techzone-4 Greater Noida West में अपने कागजात लेने आये है, जिस पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा दबिश देकर अभियुक्तगण को उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 146 अप्रूवल लेटर व 08 लाख 19 हजार रूपये के पेमेन्ट स्लिप बरामद हुए है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये लोग अपराध कैसे करते थे
अभियुक्तों के द्वारा Rising India IQ Academy Pvt. Ltd. नाम की कम्पनी खोलकर स्किल/पर्सनेल्टी डवलपेन्ट के नाम पर अभिभावको/छात्रो से ठगी की जाती थी। यह लोग सिल्वर प्लान के नाम पर 25,000 रूपये, गोल्ड प्लान के नाम पर 35,000 रूपये व प्लेटिनम 50,000 से 60,000 रूपये अभिभावको से लेते थे। ABACUS मेजिक मेथ्स, स्पोकन इंगलिस, वेदिक मेथ्स, फोटोजैनिक मैमोरी, रोबोटिक्स AI इत्यादि कोर्सेस के लिए शनिवार-रविवार को तीन घण्टे की क्लासेस देने के लिए टीचर रखते थे। Rising India Academy इन्द्रापुरम, गाजियाबाद कोचिंग सेन्टर के रिव्यूज और फेसबुक पेज अभिभावकों को दिखाकर एडमीशन लेने के लिए लुभाते थे किन्तु जब पर्याप्त मात्रा में बच्चो के एडमीशन इनके कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ले लिए गये और मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण क्लासेस नहीं दी गई तब अभिभावको को ऑनलाइन क्लासेस देने का आश्वासन दिया गया और बताया गया कि 7 दिन में हम दोबारा ऑफलाइन क्लासेस प्रारम्भ कर देगें। दोबारा पूछने पर 7 दिन के बाद बताया गया कि अब हम किसी नई जगह पर कोचिंग को शुरू करेगें किन्तु इस बात पर जब अभिभावको के द्वारा आपत्ति जाहिर की गयी और अपने पैसे रिफंड किये जाने की मांग की गई तब यह लोग रातो-रात भाग गये और अभिभावको के पैसे वापस नही किये गये और न ही आगे कोई भी क्लासेस दी गई। परेशान होकर अभिभावको के द्वारा जब Rising India Academy इन्द्रापुरम, गाजियाबाद में सम्पर्क किया गया तब उनको पता चला कि डायरेक्टर नीरज व उसकी पत्नी श्वेता ने जगतपुरी दिल्ली में RI KIDS BRAIN DEVELOPER PVT. LTD के नाम से एक कम्पनी खोली थी जिसको कोविड में अचानक बन्द कर इसी प्रकार वहां से भी भाग गये थे और वहां भी न तो बच्चो का कोर्स पूरा करवाया गया था और न ही कर्मचारियों को सैलरी दी गयी थी। उनकी शिकायते Rising India Academy इन्द्रापुरम, गाजियाबाद को लगातार प्राप्त हो रही थी।
*पूछताछ का विवरणः*
1-अभियुक्त नीरज कुमार के द्वारा पूछने पर बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2015 में जयपुर से बी-फार्मा किया गया था इससे पहले उसने बी.पी.ओ में काम किया है और RI KIDS BRAIN DEVELOPER PVT. LTD को अपने साथियों के साथ मिलकर जगतपुरी, दिल्ली में खोला था लेकिन जब कोरोना आया तब उसने इसे अचानक बन्द कर दिया और उसके बाद टूर एण्ड ट्रेवल्स कम्पनी में नौकरी की। जब कुछ पैसा इकठ्ठा हो गया तब उसने Rising India IQ Academy को अपने साथी डायरेक्टर रूपेश के साथ Tower-3 ,107, Ist Floor, NX ONE, Plot No.17 Techzone-4 Greater Noida West में अपना ऑफिस संचालित किया। जिसमें आरिफ के द्वारा इन्वेस्टमेन्ट कर हिस्सेदारी प्राप्त की गयी थी और समय-समय पर हिस्सेदारी के अनुसार उक्त कम्पनी से लाभ प्राप्त किया जा रहा था।
2-अभियुक्ता श्वेता पत्नी नीरज के द्वारा पूछने पर बताया गया कि उसकी शिक्षा एम.काम है, वह इसी कम्पनी में काउन्सलर के पद पर कार्य कर रही थी जो अभिभावकों/छात्रो को लुभावनी बाते समझा कर उनका इनरोलमेन्ट करवाती थी और कम्पनी से लाभ प्राप्त करती थी। वह बिजनेस को बढ़ाने का काम करती थी।
3-अभियुक्त कंचन के द्वारा पूछने पर बताया कि वह बीकॉम तक पढ़ा है और कम्पनी में CEO/FOUNDER MEMBER के पद पर कार्य कर रहा था तथा कम्पनी से लाभ प्राप्त कर रहा था।
4-अभियुक्त मौहम्मद आरिफ के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह इस कम्पनी इन्वेस्टर/FOUNDER MEMBER है उसकी भी इस कम्पनी में हिस्सेदारी है। वह समय-समय पर इस कम्पनी से लाभ प्राप्त करता था। यह इस कम्पनी के लिए लुभावने इस्तहार निकालकर अभिभावको व छात्रो को इनरोलमेन्ट कराने के लिए आकर्षित करता था।
इन सभी अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा मिलकर छात्रो के पर्सनेल्टी डवलपमेंट के लिए Rising India IQ Academy के नाम से Tower-3 ,107, Ist Floor, NX ONE, Plot No.17 Techzone-4 Greater Noida West में एक संस्था शुरुआत की गई थी जहाँ पर इनके द्वारा प्रचार कर छात्रो व अभिभावको को इनरोलमेन्ट कराने के लिए आकर्षित करके उनका इनरोलमेन्ट कराया गया। इनसे द्वारा PINE LAB/PAYTM के माध्यम से कम्पनी के खाते में 31,51,878 रूपये की भारी रकम अभिभावको से वसूली गयी तथा बिना उनके निर्धारित कोर्स पूरा किये बीच में ही कम्पनी छोड़कर सभी फरार हो गये।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.नीरज कुमार पुत्र बाबू चन्द भगत निवासी पॉम ओलम्पिया सोसाइटी, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर स्थायी पता-मोहल्ला गंज, थाना कोच, जिला गया, बिहार उम्र करीब 31 वर्ष।
2.मौहम्मद आरिफ पुत्र हबीब अहमद निवासी पॉम ओलम्पिया सोसाइटी, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर स्थायी पता बर्नावा, थाना बिनोली, जिला बागपत उम्र करीब 34 वर्ष।
3.कंचन कुमार सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह निवासी कापा साडा, थाना निरसा, जिला धनबाद, झारखण्ड वर्तमान पता ईकोविलेज-1 थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 49 वर्ष।
4.श्वेता पत्नी नीरज कुमार निवासी पॉम ओलम्पिया सोसाइटी, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर स्थायी पता मोहल्ला गंज, थाना कोच, जिला गया, बिहार उम्र करीब 33 वर्ष।