मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव रावली कलां में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उधार दिए दस लाख रुपए मांगने पर कोल्हू संचालक ने किसान की धमकी दी थी,जिस कारण सदमे मौत हो गई। ग्रामीणों ने रावली पुलिस चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। गांव रावली कलां निवासी सतपाल जाटव अपनी पत्नी रामवीरी पुत्र हिंमाशु व दीपांशु व दो पुत्रियों के साथ रहते थे। आरोप है कि सतपाल सिंह ने एक साल पहले एक कोल्हू संचालक को दस लाख रुपए उधार दिए थे। गुरुवार रात को वह दस लाख रुपए उधार मांगने पर कोल्हू संचालक के पास गए थे। आरोप है कि कोल्हू संचालक ने पैसे देने से इंकार कर दिया और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सतपाल जाटव घर आकर चारपाई पर लेट गए। शुक्रवार सुबह जब परिजन उन्हें उठाने के लिए गए थे तो उनके शरीर में कोई हलचल दिखाई नहीं दी। स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर दिखाया तो उन्होने मृत घोषित कर दिया। सतपाल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने रावली पुलिस चौकी पर जमकर हंंगामा किया। उनका आरोप है कि कोल्हू संचालक द्वारा हड़काने पर सदमा लगने से मौत हुई। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस संबंध में मृतक की पत्नी रामवीरी ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।